लिंग की परिभाषा,भेद और नियम
लिंग की परिभाषासंज्ञा के जिस रूप से किसी जाति (स्त्री जाति या पुरुष जाति) का बोध होता है, उसे लिंग कहते हैं !
इसके दो भेद होते हैं जिनका विवरण इस प्रकार है
पुल्लिंग
जिस संज्ञा शब्दों से पुरुष जाति का बोध होता है , उसे पुल्लिंग कहते हैं उदाहरण - आदमी, सेठ आदि ! उदाहरण -
कुछ शब्द अर्थ की द्रष्टि से समान होते हुए भी लिंग की द्रष्टि से भिन्न होते हैं ! उनका उचित प्रयोग करना चाहिए ! उदाहरण -
पुल्लिंग - स्त्रीलिंग