Type Here to Get Search Results !

भारत के प्रमुख वन्‍य जीव अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान

0

भारत के प्रमुख वन्‍य जीव अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान

भारत के प्रमुख वन्‍य जीव अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान की सूची
क्र.सं.राष्ट्रीय उद्यान/अभ्यारण्यराज्यप्रमुख वन्यजीव प्राणी
1पलामू अभ्यारण्यझारखंडहाथी, हिरण, तेंदुआ, सांभर, जंगली सूअर
2दाल्मा वन्य जीव अभ्यारण्यझारखंडहाथी, हिरण, तेंदुआ, भालू, जंगली सूअर
3हजारीबाग वन्य जीव अभ्यारण्यझारखंडचीता, भालू, तेंदुआ, चीतल, सांभर, जंगली सूअर
4कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्यबिहारबाघ, नीलगाय, घड़ियाल, सांभर, जंगली सूअर
5गिर राष्ट्रीय उद्यानगुजरातशेर, सांभर, तेंदुआ, जंगली सूअर
6नल सरोवर अभ्यारण्यगुजरातजल-पक्षी
7जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यानउत्तराखंडहाथी, बाघ, चीता, हिरण, भालू, नीलगाय, सांभर, जंगली सूअर
8दुधवा राष्ट्रीय उद्यानउत्तर प्रदेशहाथी, बाघ, चीता, हिरण, नीलगाय, तेंदुआ
9चन्द्रप्रभा अभ्यारण्यउत्तर प्रदेशचीता, भालू, नीलगाय, तेंदुआ, सांभर
10बन्दीपुर राष्ट्रीय उद्यानकर्नाटकहाथी, चीता, तेंदुआ, हिरण, चीतल, सांभर,
11भद्रा अभ्यारण्यकर्नाटकभालू, हाथी, सांभर, तेंदुआ, हिरण
12सोमेश्वर अभ्यारण्यकर्नाटकचीता, जंगली कुत्ता, हिरण, तेंदुआ, सांभर
13तुंगभद्रा अभ्यारण्यकर्नाटकतेंदुआ, चीतल, काला हिरण, चौसिंगा और पक्षी
14पाखाल वन्य जीव अभ्यारण्यआंध्र प्रदेशचीता, तेंदुआ, सांभर, भालू, जंगली सूअर
15कावला वन्य जीव अभ्यारण्यआंध्र प्रदेशचीता, तेंदुआ, सांभर, भालू, जंगली सूअर, चीतल
16मानस राष्ट्रीय उद्यानअसमहाथी, चीता, भालू, एक सींग वाला गेंडा, लंगूर, हिरण
17काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यानअसमएक सींग वाला गेंडा, हुन्गली सूअर, भैंसा,चीता
18घाना पक्षी विहारराजस्थानसांभर, काला हिरण, जंगली सूअर, मुर्गा, घड़ियाल, साइबेरियन क्रेन.
19रणथम्भौर अभ्यारण्यराजस्थानचीता, बाघ, शेर, तेंदुआ, लक्कड़बग्घा, भालू, नीलगाय, सांभर
20कुंभलगढ़ अभ्यारण्यराजस्थानचीता, नीलगाय, सांभर, भालू, नीलगाय
21पेंच राष्ट्रीय उद्यानमध्य प्रदेशचीता, नीलगाय, सांभर, भालू, जंगली सूअर
22तंसा अभ्यारण्यमहाराष्ट्रतेंदुआ, सांभर, चौसिंगा, जंगली सूअर, चीतल, पक्षी
23वोरिविली राष्ट्रीय उद्यानमहाराष्ट्रलंगूर, हिरण, सांभर, तेंदुआ, जंगली सूअर
24अबोहर अभ्यारण्यपंजाबजंगली सूअर, हिरण, नीलगाय, काला हंस, कबूतर
25चिल्का अभ्यारण्यओडिशाक्रेन, जलकौवा, पेलिवन,प्रवासी पक्षी
26सिमलीपाल अभ्यारण्यओडिशाहाथी, बाघ, चीता, तेंदुआ, सांभर, हिरण, मगरमच्छ, जलीय पक्षी
27वेदांतगल अभ्यारण्यतमिलनाडुजलीय पक्षी
28इंदिरा गांधी अभ्यारण्यतमिलनाडुहाथी, बाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, रीछ, जंगली कुत्ता, लंगूर
29मुदुमलाई अभ्यारण्यतमिलनाडुहाथी, चीता, तेंदुआ, सांभर, हिरण, जंगली कुत्ते
30डाम्फा अभ्यारण्यमिजोरमकोबरा, चीता, बिल्ली, फीजेंट
31पेरियार अभ्यारण्यकेरलचीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण, भालू, नीलगाय, जंगली सूअर
32पराम्बिकुलम अभ्यारण्यकेरलचीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण, नीलगाय, जंगली सूअर
33कान्हा राष्ट्रीय उद्यानमध्य प्रदेशबाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, बारहसिंघा
34पंचमढ़ी अभ्यारण्यमध्य प्रदेशबाघ, तेंदुआ, सांभर, नीलगाय, चीतल, हिरण, भालू, जंगली भैंसा.
35डाचीगाम राष्ट्रीय उद्यानजम्मू-कश्मीरतेंदुआ, काला भालू, लाल भालू, हिरण,
36किश्तवार राष्ट्रीय उद्यानजम्मू-कश्मीरकाला हिरण, जंगली याक, तिब्बती गधा
37बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यानमध्य प्रदेशबाघ, तेंदुआ, सांभर, भालू, चकोर
38राजीव गांधी अभयारण्य (नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान)कर्नाटकचीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, भालू, चकोर, तीतर,
39पखुई वन्य जीवन अभ्यारण्यअरुणाचल प्रदेशहाथी, अजगर, हिरण, सांभर
40सुल्तानपुर झील अभ्यारण्यहरियाणाविभिन्न जल पक्षी
41रोहिला राष्ट्रीय उद्यानहिमाचल प्रदेशकस्तूरी हिरण, भूरा भालू, पहाड़ी मुर्गा, पहाड़ी तेंदुआ
42सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यानपश्चिम बंगालबाघ, चीता, हिरण, मगरमच्छ
43भगवान् महावीर उद्यानगोवाहिरण, चूहा, साही, सांभर
44नोंगरवाइलेम अभ्यारण्यमेघालयहाथी, चीता, बाघ, हिरण, सांभर, भालू
45कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यानमणिपुरहिरण, जंगली बकरी, विभिन्न जल पक्षी
46राजाजी राष्ट्रीय उद्यानउत्तराखंडहाथी, हिरन, चीते, सांभर और मोर
47ओरंग टाइगर रिज़र्वअसमबाघ
48दिबांग वन्यजीव अभयारण्यअरुणाचल प्रदेशबाघ
  • भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान जिम कार्बेट नैनीताल (उत्तराखंड) है इसका पुराना नाम हेली नेशनल पार्क था जिसकी स्थापना 1935 की गयी थी ।
  • देश में सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश में है ।
  • भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान जम्मू कश्मीर के लेह जनपद में है इसका नाम हिमिस है ।
  • जिम कार्बेट पार्क से रामगंगा नदी बहती है ।
  • भारत का सबसे बड़ा बाघ अभ्यारण्यनागार्जुन सागर (आंध्र प्रदेश ) है ।
  • भारतीय पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी सलीम अली को बैडमैन आँफ इंडिया कहा जाता है सलीम अली राष्ट्रीय पक्षी उद्यान जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में है ।
  • डाचीगाम सैंक्चुरी एकमात्र सैंक्चुरी है जहां कश्मीरी महामृग पाया जाता है
  • भारत प्राणी-विज्ञान सर्वेक्षण की स्थापना 1916 ई., की गई थी और इसका मुख्यालय कोलकाता में है ।
  • भारत वानस्पतिक सर्वेक्षण विभाग की स्थापना 1970 ई की गई थी और इसका कोलकाता में कहाँ है ।
  • अंडमान-निकोबार द्वीप समूह राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में सबसे ज्यादा वन्य जीव अभ्यारण्य हैं ।
  • मध्य प्रदेश में स्थित बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध है।
  • उत्तराखण्ड के नंदा देवी के शिखर पर स्थित नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान पार्क 1982 में राष्ट्रीय उद्यान बना। इस क्षेत्र के अंतर्गत फूलों की घाटी है, जहाँ किस्म-किस्म के फूलों की छटा बिखरी हुई है।
  • दुधवा राष्ट्रीय उद्यान(उत्तर प्रदेश) नेपाल से अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है। इसे 1977 में इसे राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया।
  • यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल मानस अभयारण्य (असम ) राष्ट्रीय उद्यान देश का चर्चित टाइगर और एलीएंट रिजर्व भी है। इसका नाम मानस उद्यान के पश्चिम से बहने वाली मानस नदी के नाम से पड़ा है । एक सींग का गैंडा अतिरिक्त यहाँ कई अन्य दुर्लभ जीव-जंतु भी पाए जाते हैं।
  • पेरियार अभ्यारण्य जंगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध हैं ।
  • एक सींग वाला गेंडा असम व पश्चिम बंगाल पाया जाता है ।
  • भारतीय गेंडे काजीरंगा अभ्यारण्य में सबसे ज्यादा पाये जाते हैं ।
  • विश्व वन्य जीव कोष का प्रतीक पांडा है ।
  • शेर परियोजना 1972 ई. शुरू की गई ।
  • बाघ परियोजना 1973 ई. शुरू की गई ।
  • घड़ियाल परियोजना 1974 ई.शुरू की गई ।
  • गैंडा परियोजना 1987 ई. शुरू की गई ।
  • हिमचीता परियोजना 1987 ई. शुरू की गई ।
  • मगर प्रजनन परियोजना 1975 ई. शुरू की गई ।

Post a Comment

0 Comments